4.45 rupaye se karod pati

सिर्फ 4.45 रुपए के शेयर ने बनाया करोड़पति, एक साल में बदल डाली किस्मत

मिंट , नई दिल्ली Published By: Deepak Kumar

Last Modified: Fri, 22 Oct 2021 3:44 PM

sensex happy1

पिछले साल कोविड की पहली लहर शुरू होने के साथ ही शेयर बाजार बुरी तरह धराशायी हो गया था। हालांकि, इसके बाद बाजार में रिबाउंड की वजह से कई कंपनियों के शेयर मल्टीबैगर स्टॉक बन गए हैं। मल्टीबैगर स्टॉक्स की इस लिस्ट में कुछ पेनी स्टॉक्स भी शामिल हैं। गोपाल पॉलीप्लास्ट (Gopala Polyplast) एक ऐसा मल्टीबैगर पेनी स्टॉक है, जो पिछले एक साल में 4.45 रुपए से बढ़कर 998.45 रुपए प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है। अगर फीसदी के हिसाब से देखें तो एक साल में निवेशकों को इस स्टॉक से लगभग 22,300 प्रतिशत रिटर्न मिला है।

शेयर ने कितना रिटर्न दिया: पिछले एक महीने में, यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 535.10 रुपए से बढ़कर 998.45 रुपए प्रति शेयर के भाव तक पहुंच गया है। इस अवधि में लगभग 86 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले 6 महीनों में, यह पैसा स्टॉक 14.75 रुपए से बढ़कर 998.45 रुपए प्रति स्टॉक के स्तर पर पहुंचा है। निवेशकों को फीसदी के हिसाब से लगभग 6,670 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। सिर्फ साल 2021 में स्टॉक ने अपने निवेशकों को लगभग 12,000 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

बिजनेस से और

जुलाई-सितंबर तिमाही में दिल्ली में खुदरा स्थलों का किराया 11-17 प्रतिशत बढ़ा

जनवरी 2021 से अबतक LPG सिलेंडर के कब-कब बढ़े दाम

संसद के शीतकालीन सत्र में दो महत्वपूर्ण वित्त विधेयक पेश कर सकती है सरकार

पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों ने बिगाड़ा परिवार बजट, जानें टाॅप 10 शहरों के लोग क्या सोचते हैं

अगर पिछले एक साल की अवधि को देखें तो गोपाला पॉलीप्लास्ट के शेयर की कीमत 4.45 रुपए प्रति शेयर के स्तर से बढ़कर 998.45 रुपए प्रति स्टॉक हो गई है। एक साल में लगभग 224 गुना की बढ़ोतरी है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से इस मल्टीबैगर स्टॉक में लोअर सर्किट लग रहा है। पिछले एक सप्ताह में स्टॉक में 18.50 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि, इसके बावजूद पुराने निवेशक अब भी मुनाफे में हैं।

बिजनेस करने का है इरादा? बैंक करेगा 10 लाख रुपए तक का इंतजाम, ये डॉक्युमेंट है जरूरी

रकम के हिसाब से कितना मुनाफा : किसी निवेशक ने 2021 की शुरुआत में इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा, तो उसकी रकम आज 1.21 करोड़ रुपए हो गई है। अगर सिर्फ 6 महीने पहले की बात करें तो इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 1 लाख के निवेश को 67.67 लाख रुपए बना दिया है। किसी निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया था, तो उसकी रकम आज 2.24 करोड़ रुपए हो गई है।

ऐप पर पढ़ें

टॉप न्यूज़

PAK ने वर्ल्ड कप में पहली बार IND को दी पटखनी, बाबर ने कही बड़ी बात

Published by Yogesh Blog

I am a blogger that I am a student senior

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started